नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता कादर खान ने 44 साल तक अपनी एक्टिंग से लोगों को कभी हंसाया तो कभी रुलाया। दर्शकों ने उन्हें हर किरदार में पसंद किया। इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड की सैकड़ों फिल्मों में काम किया। लेकिन 2018 में लंबी बीमारी के बाद कादर खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। कादर खान का जन्मदिन है उनका जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। उन्होंने साल 1973 में फिल्म दाग से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की।
अमिताभ बच्चन को बनाया स्टार
शायद आप नही जानते होंगे पर अमिताभ बच्चन के सुपर स्टार बनने में कादर खान का बहुत बड़ा हाथ है कादर खान के लिखे हुए डायलाग जब अमिताभ बच्चन पढ़ते थे तो तालियों की गूंज पूरे सिनेमा घर में गूंज उठती थी। इस बात में कोई दौराए नही अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने में उनका ही योगदान है जिसका जिर्क वो आज भी उनको याद करते हुए करते है।
मां के कहने पर शुरू किया मन लगाकर पढ़ाना
‘अगर तुम्हे बड़ा आदमी बनना है तो मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करो’, कादर खान ने मां की बात को मानते हुए जमकर मेहनत की और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला ले लिया फिर उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई के साथ- साथ नाटक लिखना नही छोड़ा जोकि उनका शोक था यही कारण है कि वो एक बेहतरीन अभिनेता बने। पढ़ाई पूरी होने के बाद सिद्दिकी कॉलेज में कादेर खान प्रोफेसर बन गए लेकिन उसके बाद भी नाटक लिखते रहे और आज कादर खान को और उनकी फिल्मों को काफी देखा जाता है और उनको याद किया जाता है।