ब्रांडेड कंपनियों के सील-ठप्पे लगाकर बेचे जा रहे थे कपड़े, फैक्ट्री सीज

 

पुलिस ने फैक्ट्री से विभिन्न नामचीन कंपनियों के नाम से तैयार किए गए नकली कपड़े भी बरामद किए हैं.

चौमूं. राजधानी जयपुर भी इन दिनों नकली सामान बनाने वालों का गढ़ बनता जा रहा है. नकली माल बनाने वाले के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है लेकिन फिर भी ये लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

विश्वकर्मा थाना पुलिस को भी बड़ी सफलता मिली है. विश्वकर्मा थाना पुलिस ने इलाके के बढ़ारना में आरबी मैन्युफैक्चरिंग के नाम से चल रहे कपड़े के कारखाने पर छापा मार कार्रवाई की है, जहां से विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर लगाकर कपड़े तैयार किए जा रहे थे.

पुलिस को देख कर फैक्ट्री में एक बार तो हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री मालिक रवि शंकर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने फैक्ट्री से विभिन्न नामचीन कंपनियों के नाम से तैयार किए गए नकली कपड़े भी बरामद किए हैं.

चिटफंड कंपनी के एमडी ने किया कोर्ट में सरेडंर, लगी लेनदारों की भीड़

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाइक,पूमा, एडिडास कंपनियों स्टिकर लगाकर कपड़े तैयार कर रहा था.

फैक्ट्री से तैयार किए गए नकली ब्रांडेड कपड़े भी बरामद किए गए हैं, जिनमें लोअर, ट्रैकसूट शामिल है.

अयोध्या मंडल के विकास कार्यों में ना हो लापरवाही, तय होगी जवाबदेही

वही विभिन्न कंपनियों के स्टीकर भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

आरोपी पिछले कई दिनों से इलाके में नकली सामान बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा था. पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.