सीएमएस राजेन्द्र नगर में नई लाइब्रेरी का शुभारंभ: शिक्षा, नैतिकता और शांति के संगम की दिशा में मजबूत कदम


लखनऊ, 20 जून 2025
सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (कैम्पस-1) में आज एक नवीनतम तकनीक से युक्त पुस्तकालय का भव्य उद्घाटन संस्थापक-निदेशक डॉ. भारती गांधी द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल के लिए सीएमएस प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

डॉ. गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि सीएमएस शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखता, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर बल देता है। उन्होंने कहा कि यह आधुनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों को वैश्विक स्तर की जानकारी से जोड़ने के साथ-साथ उन्हें नैतिक मूल्यों, एकता और शांति के मार्ग पर भी प्रेरित करेगा।

कैम्पस की उप-प्राचार्या रीटा फ्लेमिंग ने भी इस पहल की सराहना की और अभिभावकों के सहयोग के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर सीएमएस कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख ऋषि खन्ना ने कहा,

राजेन्द्र नगर कैम्पस-1 में निर्मित यह अत्याधुनिक पुस्तकालय विद्यार्थियों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल शैक्षिक संसाधनों की सुलभता प्रदान करता है, बल्कि एक ऐसा वातावरण भी रचता है जो उच्च नैतिक मूल्यों, एकता और शांति की भावना से ओतप्रोत है।