महिला विरोधी अपराधों की शिकायतें बढ़ीं : महिला आयोग

आठ महीनों में अपराध की शिकायतों में 46 प्रतिशत की वृद्धि आधे से अधिक शिकायतें उत्तर प्रदेश से

महिला विरोधी अपराधों की शिकायतें 46% बढ़ीं, अधिकतर शिकायतें यूपी से- महिला  आयोग – सच्चा दोस्त न्यूज़

नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा है कि साल 2021 के गत आठ महीनों में महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और इनमें से आधे से अधिक शिकायतें उत्तर प्रदेश से आई हैं।
महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का कहना है कि शिकायतें बढ़ रही हैं क्योंकि आयोग नियमित रूप से जागरुकता अभियान चला रहा है और अब लोग इसके काम के बारे में ज्यादा जागरुक हो गए हैं। आयोग के अनुसार, उसे जनवरी से अगस्त के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराध की 19,953 शिकायतें मिलीं जबकि पिछले साल इसकी अवधि में इन शिकायतों की संख्या 13,618 थी।


महिला आयोग ने बताया कि जुलाई्र महीने में 3,248 शिकायतें आईं जो जून, 2015 के बाद किसी एक महीने में आईं सर्वाधिक शिकायतें थीं। उसके मुताबिक, इस साल आठ महीनों में जो शिकायतें आईं उनमें 7,036 शिकायतें गरिमामयी जीवन जीने के अधिकार के प्रावधान के तहत दर्ज की गईं, जबकि 4,289 शिकायतें घरेलू हिंसा और 2,923 शिकायतें विवाह के बाद महिलाओं के उत्पीडऩ या दहेज संबंधी उत्पीडऩ की थीं। आयोग का कहना है कि उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 10,084 शिकायतें आईं। इसके बाद दिल्ली से 2,147, हरियाणा से 995 और महाराष्ट्र से 974 शिकायतें मिलीं।

इन आंकड़ों के बारे में पूछे जाने पर रेखा शर्मा ने कहा कि शिकायतों की संख्या में बढ़ोतरी की वजह अपराधों को रिपोर्ट करने को लेकर महिलाओं में जागरुकता का बढऩा है। गैर सरकारी संगठन ‘आकांक्षा फाउंडेशनÓ की संस्थापक अकांक्षा श्रीवास्तव का कहना है कि अब महिलाएं मदद मांगने के लिए आगे आ रही हैं और यही वजह है कि शिकायतों की संख्या बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *