कोरोना का जारी कहर, 2256 लोगों की हुई मौत

हर दिन कोरोना बना रहा नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारत कोरोना पूरी तरह से अपने पैर पसार चुका है। नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। राज्य स्तर पर सभी कोरोना से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जिसके कारण देश के कई राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा भी हो चुकी है। बता दें कि देश लगातार दूसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। वर्ल्डोमीटर के आंकड़ो के अनुसार, गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में 332,503 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं इस दौरान 2256 कोरोना मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कोरोना संक्रमितों की संख्या ने तोड़ा वैश्विक रिकॉर्ड

पिछले साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या का वैश्विक रिकॉर्ड भारत 3.14 लाख नए संक्रमितों के साथ बुधवार को ही तोड़ चुका है। लगातार एक हफ्ते से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,927  हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,57,164 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,21,970 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.9 फीसदी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *