सावन के दूसरे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

नोएडा। सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया हैं। आज यानी 2 अगस्त को सावन का दूसरा सोमवार है। सुबह से ही मंदिरों में शिव शंकर के जयकारे हर हर महादेव का उद्घोष उठने लगा हैं। सभी भक्त भगवान शिव व माता पार्वती के दर्शन करने के लिए शिवालयों में बड़ी तादाद में पहुंचे। कोरोना को ध्यान में रखकर मास्क व उचित दूरी का पालन करते हुए भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की।

बिना मास्क पूजा करने की नहीं थी इजाजत

नोएडा के सेक्टर 88 के शिव मंदिर में भक्तों के बीच कोरोना का दहशत साफ देखने को मिला। वहां सभी भक्त मास्क पहनकर ही मंदिर में आ रहे थे। मंदिर के पुजारी ने बताया कि पहले सोमवार को जो भी भक्त बिना मास्क के आए थे उन्हें वापिस कर दिया गया था। यही कारण है कि आज सभी भक्त मास्क पहनकर मंदिर में आए हैं।

एक बार में केवल पांच लोगों को ही पूजा करने की थी अनुमति

सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई हैं। मंदिर के पुजारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए एक बार में केवल पांच लोगों को ही पूजा करने की इजाजत दे रहे है जब वे लोग पूजा करके वापस आ जाते तभी अन्य लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा हैं। कोरोना काल के चलते इस बार मंदिर प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने पर विशेष बल दिया हैं।

इस बार सावन में पड़ेंगे चार सोमवार

सावन का महीना 25 जुलाई से 22 अगस्त तक है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेगे। आज सावन का दूसरा सोमवार हैं। सावन में सोमवार को शिवालयों में काफी भीड़ उमड़ती है। ऐसा लगता है मानो आज शिवरात्रि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *