अमर भारती : दिल्ली हाईकोर्ट ने बृहस्पतिवार को मोबाइल ऐप के माध्यम से एक कदम ओर आगे बढ़ाया है। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने इस मोबाइल ऐप की शुरुआत की। इस ऐप से वकीलों व वादियों को हाईकोर्ट में कामकाज संबंधी सुविधाओं का फायदा उठाने में मदद मिल सकेगी।
दरअसल इस मोबाइल ऐप के जरिए केस स्टेटस, डिस्प्ले बोर्ड, कॉज लिस्ट व दूसरे लिंक पर आसानी से जूड़ा जा सकता है। हाईकोर्ट के ई-सॉफ्टवेयर पर पंजीकृत वकील इसके जरिए फाइलों के ई-निरीक्षण व ऑनलाइन गेट पास जारी करने के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस ऐप को कोई आम आदमी भी उपयोग कर सकता है और प्रवेश पास के लिए इसके जरिए आवेदन कर सकता है। इतना ही नहीं इस ऐप के यूजर हाईकोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट का डिस्प्ले बोर्ड भी देख पाएंगे।
इस मोबाइल ऐप से वकीलों को अपनी केस डायरी ऑनलाइन मेनटेन करने में आसानी होगी। इसके अलावा महत्वपूर्ण लिंक में यूजर को मुख्य न्यायाधीश व अन्य जजों के रोस्टर, फैसलों, केस हिस्ट्री व अन्य जानकारी मिल पाएगी।