अगर कार्यवही नही हुई तो दे दूंगा जान जिम्मेदार होगी यूपी पुलिस व योगी सरकार

अमर भारती: उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्य नाथ चाहे जितने दिशा निर्देश यूपी पुलिस को दे दे। लेकिन यूपी पुलिस ने मान लिया है कि वह अपनी कार्यशैली में सुधार नही लाने वाली है। मामला है कानपुर नगर के पनकी का जहाँ एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर पनकी रतनपुर निवासी राहुल राजपूत ने एरिया के हिस्ट्रीशीटर पर आरोप लगाया है कि जब वह 22 अगस्त को आँफिस से घर आ रहा था कि तभी शराब के नशे में धुत हिस्ट्रीशीटर लालित दूबे और उसके साथी मनोज कुशवाहा ने उसको रोक लिया।दोनो ने राहुल से पैसे की मांग की।जिसके बाद जब राहुल ने उसे मना कर दिया दोनो ने उसको पीट दिया। जिसके बाद राहुल की तहरीर पर मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया गया लेकिन कानपुर की पनकी पुलिस की तरफ से किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नही लिया गया है। पीडित ने बताया कि पनकी पुलिस ने अभी तक किसी भी गिरफ्तारी नही की है ।साथ ही पीडित का कहना है कि अब दोनो हिस्ट्रीशीटर मिलकर उस पर दबाव बना रहे है कि वह थाने से उन पर लिखवाये गए मुकदमे को वापस लेलें।जिसके चलते राहुल राजपूत का कही भी बाहर निकलना दूभर हो गया है।परेशान राहुल राजपूत ने कहा कि यदि पनकी पुलिस उपरोक्त हिस्ट्रीशीटरो को जल्द से जल्द गिरफ्तार नही करती है तो वह आत्म हत्या कर लेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी कानपुर पुलिस एंव उत्तर प्रदेश सरकार की होगी ।