दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ने से लोगों को मिली राहत

अमर भारती : काफी दिनों से गर्मी से परेशान दिल्लीवासियों के लिए गुरुवार की सुबह काफी सुहावनी रही। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने से सुबह का मौसम सुहावना हो गया। इससे कुछ समय के लिए ही सही लेकिन लोगों को काफी राहत मिली है।

सूत्रो के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदा-बांदी के साथ आसमान में बादल बने रहेंगे। ताजा अनुमान ये है कि आज शाम तक एक बार फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे।

शाम को हल्की बारिश होने की संभावना है। आज का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली के साथ इससे सटे हरियाणा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होगी। इसी के साथ 25-30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाओं के चलने के भी आसार हैं। अनुमान है कि जल्द ही दिल्ली के लोगों का बारिश का इंतजार खत्म हो सकता है। अगले दो-तीन दिन में यहां मानसून पहुंच सकता है।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-