धवन को मिली श्रीलंका दौरे की कमान

14 जून को क्वारंटाइन के लिए होगी एकत्रित

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम का बीते गुरूवार को एलान कर दिया गया है। बता दें कि इंडिया टीम श्रीलंका दौरे में लिमिटेड ओवर की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। वहीं भारतीय टीम के ज्यादातर सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए जा चुके हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि इंडियन टीम पहली बार कप्तान कोहली और रोहित शर्मा के बिना किसी दौरे पर जाएगी। विराट सेना 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिकफ पांच मैचों की सीरीज भी खेलेगी। वहीं श्रीलंका दौरे की कमान शिखर धवन के हाथ में सौंपी गई है।

बायो बबल में जाने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट जरूरी
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर जाने वाले कप्तान शिखर धवन और अन्य खिलाड़ियों को क्वारंटाइन के लिए 14 जून को मुंबई में एकत्रित होने के लिए कहा है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को मुंबई पहुंचने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराने के लिए कहा गया है। बता दें कि बीसीसीआई के बायो बबल में एंट्री लेने से पहले ये टेस्ट सभी को कराने के लिए कहा गया है। वहीं 28 जून को श्रीलंका पहुंचने से पहले सभी खिलाड़ी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन पीरियड में रहेंगे।

श्रीलंका पहुंचने के बाद भी 3 दिन का क्वारंटाइन
वहीं श्रीलंका पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम तीन दिनों के लिए और क्वारंटाइन में रहेगी। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार तीन दिन के आइसोलेशन के बाद भी पूरी टीम को एकसाथ प्रैक्टिस की इजाजत नही है। खिलाड़ियों को ग्रुप्स में प्रैक्टिस की परमिशन दी जाएगी। टीम 2 से 4 जुलाई तक छोटे ग्रुप्स में  प्रैक्टिस करेगी। वहीं इसके बाद 6 जुलाई से पूरी टीम को साथ प्रैक्टिस शुरू करने और सीरीज के पहले मैच से पहले की तैयारियां करने की अनुमति मिलेगी।

13 जुलाई को होगा पहला मैच
आपको बता दें कि 13 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया 3 इंट्रा स्कवाड मैच खेलेगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम
शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *