सेमीफाइनल मुकाबले में धोनी ने हासिल किया खास मुकाम

अमर भारती : विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में मंगलवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में धोनी ने एक खास मुकाम हासिल किया। इससे पहले मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है और टीम इंडिया को गेंदबाजी के लिए बुलाया है। वहीं धोनी ने मैच में उतरने के साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
लेकिन इस मौके पर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 350 एकदिवसीय मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें एवं भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ने अपने एकदिवसीय करिअर में 50 की औसत से 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं।

धोनी से पहले सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, शाहिद अफरीदी, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग, वसीम अकरम और मुथैया मुरलीधरन 350 से अधिक एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। सबसे ज्यादा एकदिवसीय मुकाबले खेलने का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 463 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले हैं।

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-