अमर भारती : दिल्ली में तेज बारिश के रुकते ही तापमान में एक बार फिर से बढ़त देखने को मिली है। सोमवार को तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम 27.1 डिग्री रहा। हालांकि, आने वाले दिनों में हल्की बारिश के बावजूद तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
सोमवार को बादल छाए रहने के बाद भी हल्की धूप निकली। सुबह साढ़े आठ बजे तक 6.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश लोदी रोड में 5.5 मिमी व पालम में 1.6 मिमी बारिश दर्ज हुई। सुबह के बाद बारिश नहीं होने से थोड़ी गर्मी बढ़ गई और नमी में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई। उमस होने से लोग पसीना-पसीना हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले तीन दिन तक लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा। एक अगस्त के बाद दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा में कुछ इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
वैसे दिल्ली के लोगो को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है क्योकि इस बार पहले के मुकाबले काफी कम बारिश पड़ी है। अब ऐसे में आने वाले दिनो में ही मानसून के बारे में कुछ कहा जा सकता है।