दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक तेल के गोदाम में लगी आग

अमर भारती : दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में शुक्रवार शाम तेल के गोदाम में अचानक से भाषण आग लग गई। इसके बाद तुरंत ही अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। इस हादसे में फिहलाल किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

सूत्रो के मुताबिक रोड़ नंबर एक के पास घिटोरनी में फार्महाउस के बगल में गोदाम बना हुआ है। जमीन यहां रहने वाले ज्ञानीराम की है। योगित माटा ने इस गोदाम को किराये पर ले रखा है। इस हादसे की सूचना अग्निशमन अधिकारियों को शुक्रवार शाम 6.50 बजे मिली थी।

हालांकि देर रात करीब सवा नौ बजे आग पर काबू पा लिया गया। गोदाम के अंदर तेल के ड्रम और एक-एक किलो के डिब्बे रखे हुए थे। आग से इलाके में बड़े पैमाने पर धुआं फैल गया, जो कई किलोमीटर की दूरी से नजर आ रहा था। देर रात तक आग की असली वजह का पता नहीं चल सका है।

गौरतलब है कि अगर समय रहते आग का पता नही चलते तो कुछ भी हो सकता था क्योकि यह एक तेल का गोदाम है और अब पुलिस की जांच में ही सही वजह की पता चल पाएगा। अगर इसमें किसी की लापरवाही है तो इस मामले के काफी गंभीरता से लेना होगा।