दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए शुरु हुई ये नई सुविधा

अमर भारती : शुक्रवार से दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल टू पर एक्सप्रेस सिक्योरिटी चेक-इन की सुविधा शुरू कर दी गई है। सिर्फ हैंड बैग के साथ हवाई यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सुरक्षा जांच में अब पहले के मुकाबले काफी कम समय लगेगा। ऐसे यात्री अलग से लेन मिलने से वह सिर्फ पांच-दस मिनट में अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

बता दें कि अभी तक एयरपोर्ट के सभी यात्रियों के लिए एक सामान्य तरीके की सुरक्षा जांच से होकर निकलना पड़ता है। और इसमें जिन लोगों के पास भारी लगेज वाला सामान होता है उन्हे सुरक्षा जांच में अधिक समय लग जात था। इसी कारण उन यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता था जो केवल हैंड बैग के साथ यात्रा कर रहे होते थे।

बताया जा रहा है कि इस नई सुविधा शुरू होने से टर्मिनल टू पर अब हैंड बैग के साथ जाने वाले घरेलू यात्री अपना बोर्डिंग पास लेकर सीधे एक्सप्रेस सिक्योरिटी चेक लेन में प्रवेश कर सकेंगे। यहां सुरक्षा जांच में कम समय लगेगा। इसके बाद तुरंत ही उन्हें प्रवेश मिल जाएगा। वहीं, मुख्य सुरक्षा चेक-इन क्षेत्र में भी मुसाफिरों की संख्या में कमी आएगी।

गौरतलब है कि रोजाना करीब 45000 यात्री टर्मिनल टू से सफर करते हैं। इनमें से 30 फीसदी यात्री बिना किसा बैग के होते है। इस योजना का सीधा फायदा यह यात्री अब उठा सकते है। सूत्रो के अनुसार, धीरे-धीरे टर्मिनल वन और थ्री पर भी इस सुविधा का विस्तार होगा। नई सेवा शुरू करने में सीआईएसएफ अहम रोल अदा कर रही है। इससे पहले यह सेवा हैदराबाद एयरपोर्ट पर अगस्त 2017 में शुरू की गई थी।