वाराणसी में जमीनी विवाद को लेकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और मंदिर के पुजारी पर हुई फायरिंग

लखनऊ। वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में संतोषी माता मंदिर के पास जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की गई। फायरिंग में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और मंदिर के पुजारी अभिषेक पांडे घायल हुए। गोली चलाने वाले युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा। घायलों का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
बता दें कि वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा इलाके में संतोषी माता मंदिर के पास उस समय भगदड़ मच गई जब वहां कई राउंड गोलियां चलीं। गोली की आवाज़ सुनकर लोग अभी कुछ समझ ही पाते कि 30 वर्षीय युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और मंदिर के पुजारी खून से लटपट गिरे मिले। मौके पर मौजूद अभिषेक पांडे के परिजन और लोगों ने गोली चलाने वाले युवको को पकड़ उसे बुरी तरह पीटा।

गोली चलाने वाले युवको में एक की हालत गंभीर

गोली चलाने वाले युवको की पहचान उसी इलाके के अतर सिंह और उसके भाई राम बहादुर के रुप में हुई हैं। गुस्साए अभिषेक पांडे के परिजनों और भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़कर उसे पीटते-पीटते अधमरा कर दिया। जिसमें अतर सिंह की हालत गंभीर बताई गई और राम बहादुर की हालत सामान्य हैं।


हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने की आरोपी के गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि बीएचयू में इलाज के दौरान हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओ ने ट्रामा सेंटर पर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस की जांच में पता चला कि घटना की वजह पुराना जमीनी विवाद हैं। घायल आरोपियों का इलाज चल रहा है। हालत में सुधार होते ही गिरफ्तारी की जाएगी।