अमर भारती : दिल्ली सरकार टीकाकरण कार्यक्रम के एक नई योजना बना रही है। बता दें कि इस शुक्रवार से दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालो में रोटा वायरस का टीका निशुल्क उपलब्ध होगा। यह सुविधा सरकार अपनी तरफ से मुफ्त उपलब्ध करा रही है।
इस मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि सभी अस्पतालों को टीका उपलब्ध करा दिया गया है। निजी अस्पतालों में सह टीका करीब तीन हजार रुपये की कीमत में मिलता है। 6 से 10 साल तक के बच्चे और 14 हफ्ते के शिशु को टीका लगाई जाती है।
छोटे बच्चों में रोटावायरस डायरिया जैसी बीमारी का सबसे बड़ा कारण है। ऐसे में बच्चों को डायरिया से बचने के लिए इसकी जरूरत होती है लेकिन इसकी कीमत प्राइवेट में बेहद ज्यादा है इसलिए अब सरकारी अस्पतालों में इसे फ्री में उपलब्ध करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि टीकाकरण की इस सुविधा से हर साल कई बच्चो की जान बचाई जा सकती है। वैसे सच बात यह भी है कि ज्यादा कीमत होने की वजह के चलते बहुत सारे लोग अपने बच्चो का टीकाकरण ही नहीं करवा पाते है।