शादी के दूसरे दिन ही हेमा को करना था विधवा का रोल फिर ड्रीम गर्ल ने क्या किया था ?

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने साल 1979 में, अपने दौर के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की थी। सुपरहिट फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। इनकी यह दोस्ती जल्दी प्यार में बदल गई। धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी।

जब मात्र नाम से ही फिल्में होजाती थी हिट

हेमा मालिनी अपने दौर की एक सफल अभिनेत्री रही है। फिल्म इंडस्ट्री के प्रत्येक डायरेक्टर प्रोड्यूसर अपनी फिल्मों के लिए हेमा मालिनी को साइन करना पसंद करते थे। क्योंकि ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के नाम से फिल्में सुपरहिट हो जाती थी।हेमा मालिनी को साइन करने के लिए उनके घर डायरेक्टरों की लाइन लगी रहती थी। हेमा मालिनी ने अपने दौर में बहुत काम किया और अभिनेत्री हेमा मालिनी को भी अपने काम से बहुत प्रेम था। वह काम को सबसे पहले रखा करते थे।

मनोज कुमार ने जब पूरी संपत्ति दांव पर लगा दी।

हेमा मालिनी धर्मेंद्र से 1979 में शादी की तो शादी के अगले दिन उन्हें मनोज कुमार की फिल्म क्रांति की शूटिंग में जाना पड़ा। मनोज कुमार की फिल्म क्रांति बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। कहा जाता है कि मल्टीस्टार और बिग बजट फिल्म क्रांति को बनाने के लिए मनोज कुमार ने अपनी पूरी संपत्ति दांव पर लगा दी। फिल्म क्रांति में हेमा मालिनी के साथ, शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, परवीन बाबी और मनोज कुमार खुद इस फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आए।

मनोज कुमार को आया हेमा मालिनी गुस्सा

जब हेमा मालिनी फिल्म क्रांति की शूटिंग पर पहुंची तो उन्होंने मनोज कुमार को जाते हुए कहा कि मुझे इस फिल्म की शूटिंग जल्दी से खत्म करनी है। क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग को खत्म करने के बाद मुझे फिल्म रजिया सुल्तान की सेट पर जाना है। हेमा मालिनी की बात सुनकर मनोज कुमार को बहुत ज्यादा गुस्सा आया। मनोज कुमार हेमा मालिनी इतना गुस्सा हो चुके थे कि उस दिन उन्हें शूटिंग करने का मौका नहीं दिया गया और उनका पूरा दिन बर्बाद हो गया। उस दिन हेमा मालिनी ना फिल्म क्रांति की शूटिंग कर पाई और ना रजिया सुल्तान की।

जब फ़िल्म रजिया सुल्तान के डायरेक्टर का फोन मनोज कुमार को आया

उस दिन हेमा मालिनी को ना फिल्म क्रांति की शूटिंग करने को मिला और ना वह फिल्म रजिया सुल्तान की शूटिंग में जा सके। और नाराज होकर हेमा मालिनी फिल्म क्रांति के सेट से चली गई। जब यह बात फिल्म रजिया सुल्तान के डायरेक्टर को पता चली। तो फिल्म रजिया सुल्तान के डायरेक्टर ने मनोज कुमार को फोन करके कहा- ‘आपकी वजह से आज मेरे फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई। हेमा मालिनी ने मुझे डेट दे रखी थी। मनोज कुमार ने कहा, हेमा मालिनी ने मुझसे बिना पूछे आपकी फिल्मों को डेट दी है जो कि बिल्कुल भी सही नहीं है।’

हेमा मालिनी को लगा रजिया सुल्तान सुपर हिट होगी

अभिनेत्री हेमा मालिनी को सबसे पहले मेरे फिल्म की शूटिंग कंप्लीट करनी है। इसके बाद वह किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए जा सकती है। इस बात से मुझे कोई परेशानी नहीं है। अभिनेत्री हेमा मालिनी का मानना था कि फिल्म रजिया सुल्तान महिलाओं पर आधारित है। और उनको इस बात पर विश्वास था कि फिल्म रजिया सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट होगी।

फिल्म की शूटिंग को करने के लिए मना कर दिया

लेकिन हेमा मालिनी की फिल्म रजिया सुल्तान बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं दूसरी ओर मनोज कुमार की फिल्म क्रांति बॉक्स ऑफिस पर छा गई। अनेकों लोगों का मानना है कि हेमा मालिनी ने जानबूझकर इस फिल्म की शूटिंग को करने के लिए मना कर दिया। क्योंकि शादी के दूसरे दिन बाद उन्हें सफेद साड़ी पहननी थी। सफेद साड़ी के पहनने के कारण हेमा मालिनी ने फिल्म की शूटिंग को करने के लिए मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *