IFFM अवॉर्ड 2021 का समापन, फैमिली मैन 2 के लिए मनोज बाजपेयी ने जीता बेस्ट एक्टर का ख़िताब

पंकज त्रिपाठी, विद्या बालन, सामंथा अक्किनेनी (बेस्ट एक्ट्रेस) ने भी हासिल किया अवॉर्ड

नई दिल्ली। भारत में वेब सीरीज़ के बढ़ते साम्राज्य का पूरी दुनिया में भी स्वागत किया जा रहा है। अपने अभिनय से लोगों के दिल में उतरने वाले अभीनेता, अभीनेत्रियों का सम्मान केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे सिनेमा जगत ने भी देखा। दरअसल बीते शुक्रवार को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) का समापन हुआ। 12 अगस्त को शुरू हुआ यह कार्यक्रम भारत के बेहतरीन सितारों को उनका हक़ दे गया। पिछले साल के डिजिटल प्रारूप की सफलता के बाद IFFM का 12वां सीजन कोविड-19 महामारी के बीच वर्चुअली और लोगों की भागीदारी समेत दोनों ही तरीके से आयोजित किया गया था। जिसमें मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हासिल हुआ। मनोज बाजपेयी को यह अवॉर्ड फैमिली मैन 2 में किए गए अपने काम के लिए मिला। साथ ही देश भर से आई फीचर और शॉर्ट फिल्मों में मनोज बाजपेयी समेत विद्या बालन (बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड- ‘शेरनी’) , पंकज त्रिपाठी (डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवॉर्ड), सूर्या को भी सम्मानित किया गया।

मिर्ज़ापुर बनी बेस्ट सीरीज़

IFFM अवॉर्ड 2021 फेस्टिवल में भी ‘मिर्ज़ापुर’वेब सीरीज़ का ‘भौकाल’ रहा। अमेज़न प्राइम वीडियो की यह सीरीज़ को बेस्ट वेब सीरीज़ का अवॉर्ड मिला। साथ ही मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग बसु ने अपनी फीचर फिल्म ‘लूडो’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता।

विजेताओं को बधाई देते फेस्टिवल के निदेशक

विजेताओं के बारे में बात करते हुए फेस्टिवल के निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने कहा, “हम सभी विजेताओं और उनकी टीमों को शानदार फिल्में बनाने के लिए बधाई देते हैं, जिन्हें दुनिया भर के दर्शकों ने पसंद किया है। अब समय आ गया है कि हम सिनेमा में और सिनेमा के बारे में बातचीत करें जो मुख्यधारा और पक्षपाती नहीं हैं। यह विभिन्न संवेदनाओं को कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करने का समय है, जो अभूतपूर्व हैं और IFFM पुरस्कारों के सभी विजेता विचार के इस उत्साह का प्रतीक हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *