नौकरानी समझकर रखा जिसे वह मानव तस्कर निकली

गुजरात। इस महंगाई के दौर में लगभग 80 प्रतिशत माता- पिता अपने बच्चों को दूसरे के भरोसे छोड़कर जॉब करते हैं। अगर बच्चे की देखभाल के लिए घर में कोई नहीं होता है तो माता-पिता आया को रखते हैं। वैसे तो माता-पिता अपने बच्चे की देखभाल के लिए भरोसेमंद आया रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार उनकी आंखें धोखा खा जाती हैं। ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद के चांदखेड़ा से आया हैं। जहां पति-पत्नी का जोड़ा रहता है, दोनों आईटी में एक्सपर्ट हैं। उन्हें अपनी 11 माह की बच्ची की देखरेख के लिए आया चाहिए थी। जिसके बाद उन्होंने एक संस्था से बात करके आया को रख लिया।

आया ने बच्ची को बेचने का बना लिया था प्लान

बता दें कि 11 माह की बच्ची की देखभाल के लिए दंपति ने बिंदु शर्मा को रख लिया, जिसका वेतन 18 हजार रुपए प्रतिमाह था। करीब तीन माह पहले ही बिंदु अहमदाबाद रहने आई थी। उसका पति जलपाईगुड़ी में काम करता था। आरोपित दंपति ने मिलकर बच्ची की फोटो को इंटरनेट पर डाल दिया। जिसके बाद दोनों ने मानव तस्करी का काम करने वाले मुंबई और पुणे के प्रशांत कांबले नामक युवक से बात कर बच्ची को बेचने का प्लान कर उसे बच्ची का फोटो भेजा। इस मासूम बच्ची को पश्चिम बंगाल के दंपति गोद लेना चाहते थे।

पुलिस ने किया मानव तस्कर महिला का पर्दाफाश

जानकारी के मुताबिक मासूम बच्ची को खरीदने वाले दंपति को जब कुछ गड़बड़ लगा तब उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस ने अहमदाबाद की पुलिस को जानकारी दिया तो चांदखेड़ा की पुलिस दंपति के घर पहुंच गए और महिला से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान पहले तो महिला सकपका गई फिर वहां से भागने का प्रयास करने लगी। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया हैं। इसके साथ ही पुलिस बिंदु शर्मा, उसके पति अमित शर्मा और प्रशांत कांबले के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कारवाई कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *