बरौली कैम्प कार्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया

मथुरा।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अपने काफिले के साथ यमुना एक्सप्रेसवे से लखनऊ जाते वक्त यमुना एक्सप्रेसवे 135/870 यूनियन के मंडल कैम्प कार्यालय बरौली पर किसानों के बीच में रुके।

जब तक बिल वापसी नहीं तक घर वापसी नहीं

जहां क्षेत्रीय किसानों से दिल्ली में चल रहे आंदोलन पर विशेष चर्चा की साथ ही यह भी संदेश दिया कि जब तक बिल वापसी नहीं तक घर वापसी नहीं उन्होंने किसानों से कहा यह समय कदम से कदम मिलाकर किसान हित में चल रही लड़ाई को लड़ने का है अतः हम सब को एकजुट होकर के किसान आंदोलन में सहभागिता जब तक बिल वापस नहीं होगा तब तक निभानी है। लखनऊ जाते समय यमुना एक्सप्रेस वे बुध्धा सिंह प्रधान, बरौली पर गजेंद्र सिंह परिहार , ललित शर्मा बलदेव सेठ एवं उनकी टीम ने पुष्प माला पहनाकर व ब्रज के राजा दाऊजी महाराज व रेवती मां की मूर्ति भेंट कर साथ ही पटका पहना कर के स्वागत किया । इस मौके पर देवेंद्र सिंह रघुबंशी, सोनवीर सिंह परिहार, गिर्राज परिहार, चंद्रभान सिंह प्रधान, बनबारी परिहार, तेजपाल सिंह तोमर निबसी गढ़सोली, डॉ जयप्रकाश तोमर गंढ़सोली, चंद्रभान सिंह , लेखराज सिंह, डॉक्टर अल्लो, धीर सिंह, रामबीर सिंह परिहार, सत्यवीर, धरम वीर सिंह परिहार विकास ताँगर, जगदीश परिहार, छम्मी लाल, राजेश पंडित उर्फ राजू पंडित प्रमोद, नागेंद्र सिंह परिहार, बलदेव कुमार अग्रवाल, गोपाल परिहार, चंद्रभान प्रधान ,देवेश पाठक, भोला परिहार, गोविंद परिहार, जीतू, लखन सिंह सहित दर्जनों किसानों शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *