सरकार के खिलाफ विपक्ष एकजुट, किसानों के समर्थन में जाएंगे जंतर मंतर

नई दिल्ली। सरकार और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। पेगासस जासूसी कांड और किसानों के मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। जिसे लेकर विपक्ष की तमाम पार्टियों के बीच बैठकों का दौर जारी है। विपक्ष सरकार के खिलाफ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार करने के लिए बैठक कर रहा है। दोपहर 12:30 बजे विपक्ष का बस से जंतर मंतर जाने का कार्यक्रम है।

तमाम विपक्षी पार्टियां होंगी शामिल

इस मीटिंग के लिए राहुल गांधी संसद पहुंच चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ-साथ मल्लिकार्जुन खडगे और अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना के संजय राउत और आरजेडी के मनोज झा बैठक के लिए पहुंच चुके हैं. बैठक में कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी, एनसीपी, शिवसेना, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, सीपीआईएम, आप, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और एलजेडी के प्रतिनिधि हिस्‍सा ले रहे हैं।

राहुल गांधी के घर विपक्ष का नाश्ते

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया था। इस बैठक में विपक्ष की तमाम पार्टियां राहुल गांधी के निवास पहुंची। हालांकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और मायावती की बसपा ने खुद को इस मीटिंग से दूरी बनाई रखी। पेगासस मुद्दे के अलावा कोरोना महामारी को ‘हैंडल’ करने में सरकार की कथित नाकामी और किसान आंदोलन इस बैठक में चर्चा के अन्य मुद्दे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *