कैसे किया करोड़ो का गबन, देखें ये खबर

 

राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहनों की किस्ते जमा कर गबन करने के मामले में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी जयपुर की चौमूं थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहनों की किस्ते जमा कर गबन करने के मामले में एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. आरोपी अब तक करीब 1 करोड़ों का गबन कर चुका है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश शर्मा ने चौमू और भांकरोटा में मास फाइनेंसियल कंपनी की फ्रेंचाइजी ले रखी है. आरोपी ने ग्राहकों की किस्ते फ्रेंचाइजी आफिस पर जमा कर ली। लेकिन कंपनी में जमा नहीं करवाई.

लॉन की तमाम किस्त जमा होने के बाद वाहन मालिक कंपनी के मूल ऑफिस में एनओसी के लिए गए तो उन्हें एनओसी नहीं मिली और किश्ते बाकी होने की बात सामने आई.

पप्पू यादव ने दिया रघुवंश बाबू-पुतुल कुमारी को पार्टी में शामिल होने का न्योता

इसके बाद पीड़ित वाहन मालिक ने चौमूं थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी से पूछताछ की.

पूछताछ में आरोपी ने कंपनी में जमा नहीं करने की बात कबूल की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 40 से ज्यादा वाहनों को कंपनी के ने लॉन दिया है.

एक नाम पर बेचे जा रहे 2 SIM, फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

आरोपी ने चौमूं और भांकरोटा में कंपनी के नाम की फ्रेंचाइजी खोल रखी थी और इसी की आड़ में लोगों के साथ ठगी कर रहा था.

फिलहाल शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.