पप्पू यादव ने दिया रघुवंश बाबू-पुतुल कुमारी को पार्टी में शामिल होने का न्योता

 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एकता लगातार दरक रही है. उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं की उपेक्षा हो रही है. 90 का स्टाइल कब तक चलेगा.

पटना. बिहार के जाप प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कई छात्र नेता जाप में शामिल हुए हैं. इसके अलावा एलजेपी और सीपीआई के नेता भी जाप में शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि महागठबंधन की एकता लगातार दरक रही है. उपेंद्र कुशवाहा जैसे नेताओं की उपेक्षा हो रही है. 90 का स्टाइल कब तक चलेगा.

पप्पू यादव ने तीसरे फ्रंट की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी ताकत पहचाने. अगर महागठबंधन को कांग्रेस लीड करती है तो मेरा उसमें समर्थन होगा.

यही नहीं उन्होंने रघुवंश बाबू और पुतुल कुमारी को भी पार्टी में स्वागत होने का ऑफर दिया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) की ओर इशारा करते हुए कहा कि मरने के बाद भी सुशील मोदी का लालू-फोबिया नहीं जाएगा.

एक नाम पर बेचे जा रहे 2 SIM, फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो. फिलहाल चुनाव कराने की जरूरत नहीं.

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर तमाम दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं.

गरीबों को मिलने वाला राशन क्यों सड़ रहा है कौन है जिम्मेदार

वही दूसरी ओर पप्पू यादव लगातार तीसरे फ्रंट को बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं. इसको लेकर उन्होंने कई दलों के नेताओं को आमंत्रित भी किया. हालांकि कोई रिस्पांस मिल नहीं सका.