एनडीए की 25 करोड़ की जमीन पर अवैध कब्जा, इनके आगे लाचार प्राधिकरण

2900 वर्ग फ़ीट की मंदिर की ज़मीन भी नहीं छोड़ी

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक  प्रकाश लगातार प्राधिकरण की जमीनों के अवैध कब्जे को लेकर निर्देश दे रहे है लेकिन इन निर्देशों का खासा पालन होता नहीं दिख रहा है | हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं लखनऊ के गोमतीनगर में लखनऊ विकास प्राधिकरण की लगभग 25 करोड़ की कीमत की जमीन पर मुंह माफियाओं ने कब्जा कर रखा है और प्राधिकरण के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं |

कई बार विहित न्यायालय से भूमि को खाली कराने के आदेश दिए जा चुके हैं लेकिन मामला सिफर ही है | बता दें कि भूमाफिया जवाहरलाल और रामसनेही ने 3200-3200 स्क्वायर फीट के लगभग 15 से 16 प्लाट कब्ज़ा कर के अवैध रूप से कबाड़ी वालों को किराए पर दे रखे हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 25 करोड़  है | इतना ही नहीं इन भूमाफिया ने मंदिर को अलाट की गई लगभग 2900 वर्ग फीट की जमीन को भी नहीं छोड़ा |

कोर्ट का स्टे आदेश  2700 वर्ग फुट का कब्जा कर रखी लगभग 47000 वर्गफुट ज़मीन

बता दे कि विनय खंड 5 गोमती नगर टीसीआई सेंटर  लखनऊ में ग्राम बेलहा के जवाहर लाल, राम सनेही और मिथिलेश कुमारी ने खसरा नंबर 533 के दो बिस्वा जो माननीय न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या 6277 (M/B) 2011  में यथा स्थिति  को बनाये रखने का आदेश दिया था जो कि लगभग 2 बिस्वा थी | दो बिस्वा का चिन्हांकन भी दिनांक 4/12/2019 को तहसील सदर लखनऊ और लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा चुका है ।न्यायालय के दो बिस्वा के  के आदेश का दुरूपयोग करते हुए राम सनेही जवाहर लाल तथा मिथिलेश कुमारी ने प्राधिकरण के करीब 3200-3200 के 15 से 16 प्लाट पर अवैध कब्ज़ा कर किराए पर तीन गैराज बनाकर किराये पर दिए है तथा दो कबाडी वालो को भी किराय पर दे रखा है | जिससे इनको हर एक किरायदार से 6000 रूपए किराय मिलता है इसके अतिरिक्त 15 से 20 झुगी झोपडी वालो को भी बसा रखा है प्रत्येक झुगी वालो से 1200 रूपए किराया लेता है इन्हीं प्लॉटों को घोसियों को किराए पर दे रखा है इससे इनको करीब 50 से 60 हज़ार मासिक किराया मिलता है |

इन्हीं प्लॉटों के बगल में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा 2900 वर्ग फुट जमीन पुराने बने बजरंगबली मंदिर के लिए छोड़ी गई थी  उस पर भी अवैध कब्ज़ा कर तीनो ने अपना अपना मकान बना रखा है |खसरा संख्या 533 के दो बिस्वा में चार भाइयों सिया राम , राम सहाय राजेंद्र और अनंत राम बाराबार के सहखातेदार है |

अनंत राम के लड़के राम सनेही जवाहर लाल तथा उनकी पुत्र वधु मिथिलेश कुमारी हैं | दो बिस्वा में अनंत राम के लड़को का हिस्सा1/4 ही होता है ।उक्त दो बिस्वा के अन्य हिसेदार सिया राम ,राम सहाय और राजेंद्र को उसी के बदले 800-800 वर्ग फुट का प्लाट दूसरी जगह दे कर प्राधिकरण ने समायोजित किया है | लेकिन राम सनेही और जवाहर लाल आदि उक्त समायोगित प्लॉटो पर अपने चाचा( सिया राम , राम सहाय , राजेंद्र) लोगों को मकान नहीं बनाने दे रहे हैं |

इस तरह कुल मिलाकर राम सनेही , जवाहर लाल तथा मिथिलेश कुमारी ने प्राधिकरण के करीब 50,000 वर्ग फुट जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर रखा है। अब देखना होगा कि या खबर सामने आने के बाद क्या प्राधिकरण के अधिकारी हरकत में आकर इस अवैध कब्ज को खाली कराते  है या पहले की  शिथिल अवस्था में रहते हैं |