राजधानी रांची में 20 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में तिरंगा नहीं फहराया जाएगा, जबकि उसके लिए जैप 1 ग्राउंड में व्यवस्था की गई है.
रांची: 15 अगस्त की तारीख किसी भी भारतीय को गौरवान्वित करने के लिए काफी होती है. क्योंकि इस दिन हमारे देश को आजादी मिली थी.
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर देश भर में कार्यक्रम होते हैं. वहीं, इस बार कोरोना संक्रमण की वजह से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में थोड़ी कटौती की गई है.
राजधानी रांची में 20 साल में पहली बार ऐसा होगा, जब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में तिरंगा नहीं फहराया जाएगा, जबकि उसके लिए जैप 1 ग्राउंड में व्यवस्था की गई है. वहीं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर से लेकर गांव तक तैयारी मुकम्मल कर ली गई है.
बता दें कि, राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर, लगातार तैयारियां चल रही हैं. इसी क्रम में मंगलवार को रांची उपायुक्त और एसएसपी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तैयारियों से संबंधित अंतिम प्रारूप तैयार कर लिया गया. दरअसल, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को देखते हुए, इस बार ऐतिहासिक मोराबादी मैदान की जगह जैप 1 ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
बंद विधायकों के वेतन-भत्ते को रोकने से इनकार: हाईकोर्ट
इसी से संबंधित एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समारोह में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन कराने पर जोर दिया गया. वहीं, स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के लिहाज से भी तैयारी मुकम्मल कर ली गई है.
मामले पर जानकारी देते हुए रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि, शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था को भी स्मूथ रखने की रणनीति तैयार कर ली जा चुकी है.
रामलला के मुख्य पुजारी की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव, लेकिन परिसर में जाने पर है- रोक
वहीं, राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को लेकर शहर से लेकर गांव तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. मामले पर जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि, कोरोना काल की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन करते हुए विभिन्न इलाकों में भी झंडारोहण किया जाएगा. यह सुनिश्चित किया गया है. वहीं, इस दिन नक्सलियों द्वारा किसी घटना को अंजाम ना दिया जाए, इसे लेकर भी पुलिस अलर्ट मोड पर है.