दूसरे वनडे में भारत को मिली 59 रनों से जीत

अमर भारती : भारत ने दूसरे वन-डे वन-डे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 59 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत की मुख्य वजह रही विराट कोहली की शानदार शतकीय पारी और भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी। त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को भारत ने डकवर्थ लुईस नियम की मदद से जीता। इस जीत के बाद टीम इंडिया तीन वन-डे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे निकल गई है। हालांकि अभी तीसरा वन-डे 14 अगस्त को खेला जाएगा।

बता दें कि इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी को चुना और विराट के 120 और श्रेयस अय्यर के 71 रनों की मदद से वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रनों का लक्ष्य दिया है, लेकिन बारिश के कारण कुछ देर तक खेल बाधित रहा, जिसकी वजह से मैच के ओवरों में कटौती की गई और फिर विंडीज को जीत के लिए 46 ओवर्स में 270 रन का लक्ष्य मिला है। इसके जवाब में कैरेबियाई टीम 42 ओवर्स में 210 रन पर ही सिमट कर रह गई। कप्तान विराट कोहली को इस मैच में शतक बनाने के लिए मैन ऑफ मैच का खिताब मिला।