कुलदीप यादव ने हासिल की एक खास उपलब्धि

अमर भारती : कल के मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के साथ ही गेंदबाज कुलदीप यादव ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विशाखापटनम में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कुलदीप ने 33वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार विकेट लेकर करियर की दूसरी हैट्रिक अपने नाम कर ली।

बता दें कि उन्होंने अपनी इस हैट्रिक के दौरान पहले शाई होप को 78 रन पर कोहली के हाथों कैच आउट करवाया, फिर जेसन होल्डर को 11रन पर पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया और ओवर की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसफ को कैच करवाकर कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। वनडे करियर में यह उनकी दूसरी हैट्रिक है और वनडे में दो बार ये कीर्तिमान हासिल करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए है।

इससे पहले साल 2017 में कुलदीप ने अपने वनडे करियर की शुरुआत की और अभी तक कुल 40 वनडे मैच खेले है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में अपनी पहली हैट्रिक ली थी। चाइनामैन गेंदबाज के नाम से मशहूर कुलदीप ने तब भी 33वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार विकेट गिराए थे। कुलदीप ने उस वक्त मैथ्यू वेड, एश्टन एगर और पैट कमिंस का शिकार किया था।

हालांकि पिछले कुछ समय से कुलदीप यादव खासकर आईपीएल और उसके बाद वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन और फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में रहे हैं। इसी वजह के चलते उन्हें टीम में जगह बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। लेकिन आईपीएल की नीलामी से एक दिन पहले बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी।