“युवा महोत्सव “उमंग” का धूम धाम से हुआ समापन”

अमर भारती : रामपुर में युवा महोत्सव उमंग के तीसरे दिवस राजकीय रज़ा पी जी कालेज में एकल गायन, बुक्के निर्माण, फैंसी ड्रेस, नुकड़ नाटक प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रो ने रंगा रंग एवं सृजनात्मक प्रस्तुति दी। कर्यक्रम में ज्वलंत समस्याओ जैसे सांप्रदायिक सदभाव, सामाजिक समरसता, जल सरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं सवैधानिक मूल्यों का मंचन रौचक ढंग से किया गया। कर्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौरव कुमार (आई ए एस) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में नगर मजिस्ट्रट श्री सर्वेश कुमार गुप्ता एवं श्री रामवीर सिंह प्रभारी कोतवाली गंज मौजूद रहे। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से कर्यक्रम का आगाज हुआ। डॉ अरशद रिजवी के द्वारा मंच संचालन किया गया। प्राचार्य डॉ पी के वार्ष्णेय जी की ने कहा की रचनात्मक सर्जनात्मक जीवन ही सार्थक है, उमंग महोत्सव की गतिविधियां युवा जोश को रचनात्मकता की और मोड़ कर छात्रो के व्यक्तित्व का उन्नयन करती है। मुख्य अतिथि गौरव कुमार (आई ए एस) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामपुर ने कहा की युवा अवस्था जीवन का एक बेहतरीन दौर होता है जिसमे युवाओं को अपने लक्ष्य पर नजर रख, अपने भविष्य को सवरने का प्रयास करना चाहिए।