बंजर भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा, मंत्री ने लिया संज्ञान

शिघ्र ध्वस्त होगा अवैध निर्माण-श्रीराम चौहान

देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने के मंसूबों पर पानी फेरने में जुटा जिला प्रशासन सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए कब्जों पर राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मेहरबान है।
जिसका जीता जागता उदाहरण जनपद के सदर तहसील अंतर्गत देसही देवरिया विकासखंड के राजस्व ग्राम फुलेहरा (पकड़ी वीरभद्र) है।

गांव की सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की शिकायत ग्रामवासी गण संजय सिंह पुत्र रामायण सिंह तथा विभूति सिंह द्वारा गांव के ही निवासी विद्यासागर और प्रेम सागर अशोक तथा जितेंद्र के नाम मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर जिलाधिकारी तक दर्जनों बार किया गया।
ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह द्वारा लेखपाल और कानूनगो को आदेशित किया गया की मौके की पैमाइश कर आख्या प्रस्तुत करें , परन्तु भ्रष्टाचार के आकंठ डूबे राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल 14 जुलाई को शिकायतकर्ता को बिना नोटिस दिए उक्त ग्राम सभा की भूमि को नापी करने पहुंचे लेखपाल नंदलाल तथा कानूनगो शेषनाथ वर्मा इत्यादि ने ग्राम सभा की भूमि पर कब्जेदारों से मिलकर बिना ग्राम सभा की सीमा को देखे हुए ही गलत तरीके से नापी कर दबंगों द्वारा कब्जा की गई ग्राम सभा की भूमि को कब्जेदारों की नीजी भूमि करार दिया जबकि ग्राम सभा की जूनियर हाई स्कूल की जमीन, खेल का मैदान इत्यादि जो 107 नंबर में है उसकी स्थिति बिना अंतिम निर्णय तक पहुंचाएं ही नापी की खानापूर्ति कर कब्जेदारों से मोटी रकम वसूल कर गलत आख्या शासन को प्रस्तुत कर दिया गया।

भूमाफिया दे रहे शिकायतकर्ता को धमकी

राजस्व विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा गलत नापी कर शिकायत की इतिश्री करने के पश्चात गांव की सरकारी भूमि के कब्जेधारियों द्वारा शिकायतकर्ता को आए दिन जानमाल की धमकी दी जा रही हैं तथा लोगों द्वारा संदेशा दिलवाया जा रहा है अपनी शिकायत को वापस ले लेवे अन्यथा गोली मार देंगे।

राजस्वकर्मी है, बंजर भूमि के कब्जेधार

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ग्राम सभा की भूमि पर कब्जेदार विद्या सागर ,प्रेम सागर, अशोक तथा जितेंद्र पांडे चारों भाई सरकारी विभाग में कार्यरत हैं ,जिनमें अशोक पांडे लेखपाल के पद पर सदर तहसीलदार कार्यालय में ही कार्यरत हैं, और भ्रष्टाचार में लिप्त विभागीय जिम्मेदारों को मोटी रकम मुहैया करावाने में बिचौलिए की भूमिका निभाता है।

प्रभारी मंत्री को सौंपा ज्ञापन

शिकायतकर्ता संजय सिंह द्वारा दिनांक 14 अगस्त को जनपद के नियमित दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान को गांव में सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जा व राजस्व विभाग के भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

बख्शे नहीं जाएंगे भ्रष्टाचारी-श्रीराम चौहान

जिले के राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के संबंध में प्रभारी मंत्री श्री चौहान ने कहा कि उक्त मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, भ्रष्टाचारी चाहे कितनी भी ऊंची पहूंच वाले हों बख्शे नहीं जाएंगे।

शिघ्र ध्वस्त होगा अवैध निर्माण

जनपद प्रभारी मंत्री श्री श्रीराम चौहान ने शिकायतकर्ता संजय सिंह को आश्वस्त किया कि उपरोक्त प्रकरण की शिघ्र जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी महोदय को अधिकृत किया गया है।
सरकारी भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा कर बनाए गए अवैध भवन को ध्वस्त कराकर अतिशीघ्र अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *