अमर भारती : नए मोटर व्हीकल एक्ट 1 सितंबर से लागू होने के बाद से वाहनों के ताबड़तोड़ चालान काटे जा रहे हैं, कई बार चालान की राशि इतनी ज्यादा होती है कि लोग हैरान रह जाते हैं, आपको बता दें कि ओडिशा के संबलपुर में एक चौकाने वाला चालान कटा है।
जहां एक ट्रक का 6 लाख 53 हजार 100 रुपये का चालान काटा गया है, यह ट्रक नगालैंड का है, ट्रक के मालिक ने जुलाई 2014 से सितंबर 2019 तक टैक्स का भुगतान नहीं किया था, साथ ही ट्रक का परमिट, पॉल्यूशन सर्टीफिकेट और इंश्योरेंस भी नहीं था।ट्रक के मालिक का नाम शैलेष शंकर लाल गुप्ता है, वो नगालैंड के रहने वाले हैं, इससे पहले दिल्ली में एक ट्रक का 2 लाख 500 रुपये का चालान काटा गया था, इसके बाद राम किशन नाम के ट्रक ड्राइवर को जुर्माने के तौर पर 2 लाख पांच सौ रुपये का चालान भरना पड़ा था।