महंत नरेंद्र गिरि मामला: अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का संदिग्ध हालत में मिले शव पर उठे कई सवाल, सीबीआई जांच के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर

अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष ने दायर की याचिका

Mahant Narendra Giri Death Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ जाएंगे  प्रयागराज | Times Now Navbharat Hindi News

नई दिल्ली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की कथित आत्महत्या के मामले से राजनेता से लेकर आम आदमी हैरान में पड़ गए है। सभी महंत गिरि की मौत में मामले में छिपे सच को बाहर लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे है। इस कड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। याचिका में देवेंद्र सिंह ने मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग की है। दरअसल बीते सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की प्रयागराज के बाघंबरी मठ में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। साथ में पुलिस को 6-7 पन्ने का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसके बाद चौतरफा सवाल आने शुरू हो गए थे और सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की भी मांग तेज़ हो गई थी। आपको बता दें कि बीती देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले में महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य आनंद गिरि को हरिद्वार सो गिरफ्तार कर लिया था।

दो अन्य शिष्यों को किया गया गिरफ्तार

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में उनके क़रीबी शिष्य आनंद गिरी समेत दो अन्य शिष्यों को हिरासत में लिया गया है। इन दो अन्य शिष्यों में संदीप तिवारी और आद्या तिवारी शामिल हैं जो नरेंद्र गिरि के साथ रहे थे। इस मामले में आनंद गिरि के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है। उन्हें उत्तराखंड में सोमवार शाम को पुलिस ने हिरासत में लिया था। इन पर महंत को परेशान करने का आरोप है।

योगी आदित्यनाथ ने किया शोक व्यक्त

मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की घटना से हम सब परेशान हैं। संत समाज और प्रदेश सरकार की ओर से उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि के लिए मैं खुद यहां आया हूं। ये हमारी आध्यात्मिक और धार्मिक समाज की अपूरणीय क्षति है। अखाड़ा परिषद और संत समाज के सेवा जिस तरह से की वो अविस्मरणीय है। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक-एक घटना का पर्दाफाश होगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *