मास्क और PPE किट में दिखा कृष्ण का एक और अवतार, कोरोना को लेकर दिया संदेश 

कोरोना महामारी के कारण साल 2020 के हर त्योहार को मनाने का तरीका बदल चुका है। इंसान तो बदले ही अब भगवान का रूप भी बदला नजर आने लगा है।

हर साल की तरह इस बार की जन्माष्टमी उत्साह भरी नहीं होगी। जिसकी वजह है कोरोना वायरस। लेकिन इस बार बाजारों में कृष्ण का एक और अवतार देखने को मिला।

सिर पर कोरोना से बचाव की पगड़ी, बदन पर पीपीई किट और मुंह पर मास्क। इस जन्माष्टमी पर कृष्ण भगवान की यह नई ड्रेस है।

जन्माष्टमी के मौके पर कोरोना से बचाव के सामान से सजे कृष्ण भगवान की झांकी ये बताती है कि कोरोना का असर समाज और हमारे तीज त्योहारों पर भी पड़ा है, तभी तो छोटे-छोटे मास्क, पीपीई किट और कोरोना से बचाव की मुकुट इस बार जन्माष्टमी में झांकी सजाने के लिए लोगों की पहली पसंद बना है। जिसे देखने के बाद लोग काफी फोटो क्लिक कर रहे हैं।

इमारत का फर्श ढहने से पुलिस एएसआई की मौत

दुकानदारों का कहना हैं कि “लोगों को मास्क पीपीई किट और कोरोना मुकुट बहुत लुभा रहा है। हैं तो बहुत सी चीजें लेकिन हम लोग इस बार इसी को लेके आए हैं।

लड्डू गोपाल के माध्यम से जनता को सन्देश देने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग मास्क ग्लब्स सोशल डस्टेंसिंग का पालन करें।

पायलट की वापसी से कई विधायक नाराज

हालांकि कोरोना के लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही भारत में 23 लाख से अधिक केस सामने आए है।