सुशांत केस पर एनसीपी नेता के बिगड़े बोल कहा- मौत के बाद ज्यादा मिली लोकप्रियता

सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता माजिद मेमन ने एक्टर को लेकर विवादित बयान दिया है कि वह अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे, जितना कि वह मरने के बाद हो गए हैं।

मेमन ने मीडिया में एक्टर की मौत पर उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर सवाल खड़ा किया है।

एनसीपी नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितना कि वह मौत के बाद हो गए। मीडिया में वह स्थान जिस पर आजकल वह काबिज हैं, हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं अधिक है!

पूर्व राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहीं ज्यादा मीडिया का ध्यान अब सुशांत पर है।

वह उनके मामले को ज्यादा स्पेस दे रही है। मेमन आगे कहते हैं कि, ‘जब कोई अपराध जांच चरण में होता है, तो गोपनीयता को बनाए रखना पड़ता है।

गहलोत के ‘निकम्मा’ पर बोले, आहत था लेकिन घूंट पीकर रह गया- पायलट

खास सबूतों को इकट्ठा करने की प्रक्रिया में उठाए जा रहे हर कदम को सार्वजनिक करना सच्चाई और न्याय के हित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।’उन्होंने कहा, ‘सुशांत के मेरे ट्वीट पर इतना शोर है।

पंजीकृत मामलों के लिए, MP राज्य सरकार ने मंत्रियों की एक समिति बनाई

क्या इसका मतलब यह है कि सुशांत अपने जीवन काल के दौरान लोकप्रिय नहीं थे या उन्हें न्याय नहीं मिलना चाहिए था? हरगिज नहीं। गलतफहमी से बचा जाना चाहिए। ट्वीट किसी भी तरह से अपमान या उसे अपमानित नहीं करता है।’