दूसरे देशों में वैक्सीन लेने वाले लोगों को सर्टिफिकेट मुहैया कराएगी केंद्र की मोदी सरकार

नई दिल्ली। वो लोग जिन्होंने भारत से बाहर कोरोना की वैक्सीन ली है, उन्हें अब केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही सर्टिफिकेट मुहैया कराएगी। सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया कि जिन लोगों को देश के बाहर कोरोना वायरस की वैक्सीन मिली है, वे जल्द ही भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल कोविन के माध्यम से अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

कोविन को विदेशी टीकों के लिए भी खोला जाएगा

जिन्होंने एक वैक्सीन ली है या दोनों ने वैक्सीन ली है, उन सभी को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इस कोविन को उन विदेशी टीकों के लिए भी खोला जाएगा, जिन्हें अभी तक देश के ड्रग रेगुलेटरी अथॉरिटी से अप्रूव नहीं किया गया है। फिलहाल, भारत में आने वाले लोग, जिन्हें देश के बाहर वैक्सीन लगी है, वे भारत में टीकाकरण सर्टिफिकेट प्राप्त करने में असमर्थ हैं।

एनके अरोड़ा की अध्यक्षता में कार्य

डॉ. एनके अरोड़ा कहते है कि ऐसे भारतीय या विदेशी, जिन्हें अन्य देशों में फाइजर या सिनोफार्म जैसे टीकों की एक या दो खुराक मिली हैं और वे भारत में आने और रहने की योजना बना रहे हैं। तो ऐसे लोगों के लिए प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए हम एक प्रावधान पर काम कर रहे हैं। बता दें कि एनके अरोड़ा टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के भारत के कोविड -19 कार्यकारी समूह के अध्यक्ष हैं।

कोविन को जोडेंगे राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण से

अरोड़ा ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक यह प्रावधान लागू नहीं हो जाता, तब तक जिन्हें पहले से ही टीका लगाया जा चुका है, उन्हें प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए देश में फिर से टीका लेने की आवश्यकता नहीं है। ‘हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसे लोगों को कोविन प्लेटफॉर्म के माध्यम से टीकाकरण प्रमाण पत्र मिल सके। हम जल्द ही अपने राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में इस सुविधा को जोड़ेंगे करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *