नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता ही सेवा के तहत रैली निकाल कर गंगा में की सफाई

अमर भारती :  निदेशक एसबीएम लखनऊ कार्यालय द्वारा स्वच्छता ही सेवा है अभियान व नमामि गंगे के तहत 15 सितंबर 2019 से 2 अक्टूबर 2019 तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमें नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उपरोक्त के अनुपालन में मंगलवार को नगरपालिका कर्मचारियों सफाई नायकों एलडीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स पीएसपीए विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा नगर पालिका कार्यालय से जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ पालिका अधिशासी अधिकारी संजय वर्मा तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली का मुख्य उद्देश्य गंगा घाटों के आसपास सफाई रखना गंगा जी में गंदगी ना करना गंगा घाटों पर व शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना करना गंगा घाटों पर खुले में शौच ना जाना। सूखे व गीले कूड़े के लिए घरों व दुकानों में हरे तथा नीले रंग के अलग-अलग डस्टबिन रखने हेतु लोगों को रैली के माध्यम से जागरूक किया गया। रैली के पश्चात रैली में उपस्थित समस्त लोगों ने गंगा घाट पर जाकर साफ सफाई की तथा गंगा में से कूड़ा करकट निकालकर पालिका द्वारा निर्धारित स्थान पर एकत्रित किया। रैली के दौरान अधिशासी अधिकारी संजय वर्मा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजय कुमार राजस्व निरीक्षक संगीता सिंह प्रकाश निरीक्षक राजकिशोर अखंड प्रताप सिंह धर्मेंद्र कुमार मोनिका शर्मा संजू चौधरी सभासद प्रशांत शर्मा सभासद अरशद गाजी सभासद पराग गर्ग सभासद प्रदीप कुमार सभासद अमरीश गर्ग कंप्यूटर ऑपरेटर अंकुर गर्ग रवि कुमार दिनेश चंद नानक चंद नरेश चंद मनोज कुमार सतीश कुमार अनुराग गौड़ आदि के साथ-साथ नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।