व्यापारियों ने आमजन की समस्याओ को लेकर एसडीएम को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

अमर भारती : उद्योग व्यापार मण्डल के व्यापारियों ने आमजन की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।जिसमें व्यापारियों ने मांग की है कि व्यापारियों के बिजली के बिल में हो रही त्रुटि व ज्यादा आ रहे बिल को लेकर विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाकर समस्या का समाधान कराया जाए। टेंपो स्टैंड जो चंदापुर चौराहे पर अवैध तरीके से लगता है। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है।इस समस्या से तत्काल निजात दिलाई जाए। कस्बे के छोटे दुकानदारों को व्यापार करने के लिए जगह की व्यवस्था कराई जाए। चंदापुर चौराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक बारिश का पानी भर जाता है।जिसको आज तक नगर पंचायत ने गंभीरता से नहीं लिया।
कस्बे में बड़े वाहनों द्वारा प्रेशर हॉर्न बजाने पर राहगीरों व व्यापारियों को खासी परेशानी होती है।कस्बे की प्रसिद्ध दानेश्वर मंदिर मार्ग पर बारिश के मौसम में जलभराव होने से मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों को काफी परेशानी होती है। नगर पंचायत द्वारा लगाए गए कई आरओ प्लांट बंद पड़े है। जिसको सही करा कर जल्द चालू किया जाए व नगर पंचायत द्वारा पेशाब घर जो कोतवाली के बगल में बना हुआ है उसकी सफाई समय समय पर करवाई जाए। चौहान गुट के अध्यक्ष राजन प्रजापति ने कहा कस्बे की सात समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी विनय सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है। और मांग की गई है जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए।इस मौके पर संरक्षक विचित्र चौधरी, संरक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह नीलू, अध्यक्ष राजन प्रजापति,  महामंत्री अरविंद मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरी शंकर साहू,  उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा,  उपाध्यक्ष सुरेश प्रजापति,  उपाध्यक्ष प्रिन्शु वैश्य, संगठन मंत्री प्रविंद मौर्य, कोषाध्यक्ष नवनीत मौर्य, मंत्री इमरानुल हक कुरैशी, मीडिया प्रभारी शसेन्द्र मौर्य, टिंकू वर्मा, सोनू कुरैशी, संजय कुमार सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।