तालिबान का सर्मथन करने वाले हिन्दुस्तानी मुस्लिमों को नसीरुद्दीन की फटकार

तालिबानी वहशियों की वापसी पर जश्न मनाने वाले हिंदुस्तानी मुसलमानों को  नसीरुद्दीन शाह ने फटकारा

नई दिल्ली। बॉलिवुड ऐक्टर नसीरुद्दीन शाह का सोशल मीड़िया पर एक वीडियो जोरों-शोरों से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो तालिबान का समर्थन करने वाले लोगों को फटकार और आईना दिखाते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में नसीर ने कहा है कि,” मैं एक हिंदुस्तानी मुस्लिम हूं और हिंदुस्तानी इस्लाम दुनियाभर के इस्लाम से हमेशा अलग रहा है और खुदा न करे कि ऐसा वक्त आए कि हम उसे पहचान भी न सकें।” उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और एक्टर की इस सोच उनके फैन्स काफी पसंद भी कर रहे हैं।

हिंदुस्तानी मुस्लिमों पर भड़के नसीरुद्दीन शाह

वीडियो में नसीर कहते हुए दिखे – “हालांकि अफगानिस्तान में तालिबान का दोबारा हुकूमत पा लेना दुनिया भर के लिए फिक्र की बात है इससे कम खतरनाक नहीं है हिंदुस्तानी मुसलमानों के कुछ तबकों का उन वहशियों की वापसी पर जश्न मनाना। आज हर हिंदुस्तानी मुसलमान को अपनेआप से ये सवाल पूछना चाहिए कि उसे अपने मजहब में सुधार और मॉडर्निटी चाहिए या पिछली सदियों का वहशीपन।”

मिर्जा गालिब के शेर का किया ज़िर्क

मिर्जा गालिब के एक शेर का जिर्क करते हुए उन्होंने कहा कि , मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है, मुझे सियासी मजहब की कोई जरूरत नहीं है।

तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने से खुश नहीं नसीरुद्दीन

नसीरुद्दीन शाह इस वीडियो में उर्दू बोली का भी उपयोग करते हुए नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है। 15 अगस्त को तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता अपने हाथ में ली थी। भारत में कुछ मुस्लिम संगठनों ने तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। नसीर ने उन्हीं लोगों पर निशाना साधते हुए ये वीडियो रिकॉर्ड किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *