लखनऊ। कोरोना काल में लोगों को कई परेशानियों से गुजरना पड़ा। लेकिन सबसे बड़ी परेशानी थी दुकानों का समय से बंद हो जाना ऐसे में कामकाज वाले लोगों को कई प्रकार की कठिनाई होती थी। धीरे धीरे प्रदेश अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। अब प्रदेशवासियों को दो दिन की साप्ताहिक बंदी से छुटकारा मिलने वाला है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करने का निर्देश दिया है।
सीएम योगी ने गाइडलाइन जारी करने के दिए निर्देश
सीएम योगी ने इस संबध में टीम 9 की बैठक में साप्ताहिक बंदी की नई व्यवस्था की गाइडलाइन जारी करने के दिशा- निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को आपके स्वास्थ्य की चिंता है, सरकार भी चाहती है कि आपको राहत मिले। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि किसी भी दुकान या स्थल पर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा न करें।
कोरोना संक्रमण का प्रभाव हुआ कम
कोरोना की दूसरी लहर में जब बढ़ोतरी हुई थी तो प्रदेश सरकार ने मॉल, जिम, स्पा, बाजारों को भी बंद कर दिया था। जिससे कोरोना के संक्रमण की गति में रोक लगे। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना का प्रभाव कम हुआ है तो प्रदेश सरकार ने सभी दुकानें, दफ्तर, मॉल खोल दिए है। यूपी में लगने वाले साप्ताहिक बंदी को भी खोलने का दिशा निर्देश दे दिया है।
बता दें कि अब कोरोना पूरी तरह से काबू में नजर आ रहा है तो सरकार ने माध्यमिक और उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू करने का भी फैसला कर लिया है।