अमर भारती : केंद्र सरकार ने सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए एक नई संस्था बनाने का फैसला कर लिया है। कर्मचारी चयन आयोग, इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन जैसी संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाएं भी अब इसी नई संस्था द्वारा कराई जाएगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तरह से तैयार भी है।
बताया जा रहा है कि ग्रुप बी, ग्रुप सी, बैंकों व क्लर्क के पदों समेत अन्य कई सरकारी संस्थाओं में होने वाली भर्तियों के लिए अब एक नई एजेंसी परीक्षा आयोजित करेगी। इसे नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) के नाम से जाना जाएगा। हर साल विभिन्न भर्ती परीक्षाओं आवेदन करने वाले करीब 2.5 करोड़ अभ्यर्थियों के लिए एनआरए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी।
सूत्रों के अनुसार, NRA सरकारी संस्थाओं में भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षाएं आयोजित करेगा, जो अब तक एसएससी व आईबीपीएस द्वारा कराई जाती हैं। हालांकि मुख्य परीक्षाएं आगे भी एसएससी व आईबीपीएस जैसी संबंधित संस्थाओं द्वारा ही कराई जाएंगी। एक्साइज, रेलवे, इनकम टैक्स समेत विभिन्न सरकारी विभागों में चुनने के लिए होने वाली एसएससी की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा भी एनआरए ही कराएगी।
हालांकि इस समय करीब 2.5 करोड़ अभ्यर्थी सरकारी भर्तियों के लिए प्रीलिम्स परीक्षाओं में भाग लेते हैं। इनमें से ज्यादातर एसएससी द्वारा आयोजित कराई जाती हैं। हालांकि अभी यह प्रस्ताव केंद्रीय मंत्रीमंडल के पास भेजा जाना बाकी है। तब तक संबंधित भर्ती परीक्षाओं में कोई बदलाव नहीं होगा। सभी परीक्षाएं पहले की तरह ही आयोजित की जाएंगी।