पासपोर्ट का कोटा बढ़ा, अब रोजाना 50 अतिरिक्त पासपोर्ट बनेंगे

अमर भारती : कानपुर- पासपोर्ट बनवाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसका रोज का कोट बढ़ा दिया गया है जिससे अब रोजाना 500 आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा इससे पासपोर्ट में प्रतीक्षा करने का समय खत्म होगा और आवेदकों को पासपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
अभी तक यह कोटा 450 था जिसमें 50 की बढ़ोत्तरी कर दी गई है एक और सुविधा लागू की गई है जिसमें अब पासपोर्ट आवेदन के साथ ही सत्यापन के समय का एसएमएस भी जारी होगा सत्यापन के लिए आवेदनकर्ता को एक घंटे का समय ही निर्धारित करने की योजना बनाई गई है।
विभाग ने सभी आवेदनकर्ताओं को कहीं भी सत्यापन कराने का विकल्प दे दिया है इसलिए कानपुर केन्द्र पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है बुंदेलखंड के साथ आसपास के जिलों के लोग भी इसी केन्द्र पर सत्यापन के लिए आ रहे हैं सभी की प्राथमिकता में कानपुर केन्द्र ही होने लगा है पासपोर्ट विभाग ने कानपुर केन्द्र में कुछ महीने पहले ही पचास का कोटा बढ़ाकर 450 किया अब फिर से 50 का कोट बढ़ाया गया है इससे पासपोर्ट के लिए इंतजार करने वाले आवेदकों का काम तेजी से होगा।
आवेदकों को अब सत्यापन के लिए भी ज्यादा समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा अभी दो से तीन घंटे तक का समय लग रहा है सत्यापन को आसान के साथ त्वरित बनाने के लिए अगले महीने से एसएमएस भेज जाएंगे साथ ही सत्यापन में सभी के लिए एक घंटे का समय तय किया जाएगा किसी को एक घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगेगा। पासपोर्ट विभाग प्रवक्ता ने बताया कि पासपोर्ट हर कोई बनवा सके तो इसके लिए लगातार सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है आने वाले समय में सत्यापन के लिए क्यू सिस्टम चालू करने पर विचार किया जा रहा है।