अक्सर जब भी हम देश से बाहर जाने के लिए सोचते है, तो हमे सबसे पहले पासपोर्ट बनाने की जरुरत पड़ती है. पासपोर्ट बनने के बाद भी हमे वीजा की जरुरत पड़ती है. यंहा तक कि देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है.
देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के डिप्लोमेटिक पासपोर्ट बनते है. उन्हें विदेश की धरती में सुरक्षा जांच में छुट मिली हुई है. उनकी तरफ से उनके ऑफिसियल उनके पासपोर्ट आदि के जांच की प्रक्रिया को पूरा करते है.
दुनिया में पासपोर्ट सिस्टम शुरु हुए 102 साल हो चुके हैं. अपने अपने देश को घुसपैठ से बचाने के लिए सभी देशो को पासपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की आवश्यकता पड़ी.
दुनिया में तीन ऐसे लोग भी है जिन्हें विदेश यात्रा करने के लिए पासपोर्ट की जरुरत ही नहीं पड़ती है. ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III बिना किसी पासपोर्ट के विदेश यात्रा कर सकते है. उनके किंग बनते ही उनके विदेश मंत्रालय द्वारा दुनिया के सारे देशो को अपने लिखित दस्तावेजो से सूचित किया गया कि विदेश यात्रा के दौरान उन्हें पासपोर्ट की आवश्कता नहीं होगी, विदेश यात्रा करने से पूर्व सम्बंधित देशो को उनके विदेश मंत्रालय द्वारा सूचित कर दिया जाता है.
जापान के सम्राट नारुहितो और उनकी पत्नी मसाको ओवादा जो कि जापान की साम्राज्ञी है, इन दोनों को उनके सम्राट और साम्राज्ञी बनते ही उनके विदेश मंत्रालय द्वारा दुनिया के सारे देशो को लिखित दस्तावेज के माध्यम से उनके इस प्रिविलेज की जानकारी देकर सूचित कर दिया गया कि विदेश यात्रा में उनको पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ेगी. जब भी उन्हें विदेश यात्रा करनी होगी तो उनके विदेश मंत्रालय द्वारा पहले ही उस देश को सूचित कर दिया जायेगा.