Rajasthan News: भगवान के नाम का राशन कार्ड बनाकर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, ऐसे आए पकड़ में

अमर भारती : फर्जीवाड़ा कर लोग किस तरह से सुविधाओं का फायदा उठाते हैं इसका उदाहरण राजस्थान के धौलपुर जिले में देखने को मिला। धौलपुर जिले के अररूआ गांव में खाद्य निरीक्षक ने स्थानीय लोगों के साथ मिलीभगत कर भगवान के नाम का राशन कार्ड तो बनाए ही, इसके अलावा 10 अन्य ऐसे लोगों नाम के कार्ड बना दिए जो दुनिया में ही नहीं हैं।

उनके हिस्से का गेंहू निरीक्षक खुद ले रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्तिं मंत्री रमेश मीणा ने जांच के आदेश दिए हैं। वहीं तत्कालीन खाद्य निरीक्षक को नोटिस देकर जवाब तलब किया गया है। जानकारी के अनुसार खाद्य निरीक्षक व एक मंदिर के पुजारी ने मिलीभगत करके भगवान के नाम का राशन कार्ड बनवा लिया।

इस राशनकार्ड में परिवार के मुखिया के नाम के आगे ठाकुरजी महाराज लिखा गया है। ठाकुरजी महाराज के परिवार में 7 सदस्य बताए गए। इनके नाम श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, महादेव, शालिगराम एवं मंदिर के पुजारी रामरघुनाथ शामिल हैं। परिवार के मुखिया की जगह मंदिर की फोटो लगाई गई है।

पुजारी ने अपने परिवार का एक अलग राशन कार्ड बनवा रखा है। इन दोनों राशन कार्ड से 35-35 किलो गेंहू प्रतिमाह ले रहा था। भगवान के नाम से फर्जी राशन कार्ड बनवाकर खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेंहू लेने का सिलसिला पिछले 4 साल से चल रहा था। इस फर्जीवाड़े में मंदिर का पुजारी, सरकारी कर्मचारी और राशन डीलर भी शामिल थे।