अंतराष्ट्रीय महिला पहलवान, रौनक गुलिया ने काटी अपने हाथ की नस, 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी के आरोप से थी परेशान.

अंतराष्ट्रीय महिला पहलवान रौनक गुलिया ने काटी अपनी हाथ की नस. वह अपने उपर लगे आरोपों से परेशान थी. उन्होंने अपने बेक़सूर होने की इंस्टाग्राम में विडियो भी डाली, जिसको देखते ही उनके कोच ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्तपताल में एडमिट कराया. उन्होंने हिसार के पत्रकारों को बताया कि दिल्ली पुलिस के तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक, दीपक शर्मा ने उनपर गलत आरोप लगाए है. बता दे कि पुलिस अधिकारी, दीपक शर्मा ने रौनक गुलिया और उनके पति अंकित गुलिया पर 50 लाख रूपए की धोखाधड़ी के आरोप लगाए है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि उन्हें हेल्थ सप्लीमेंट में भारी मुनाफे का लालच दिया गया. जिसकी एफआईआर उन्होंने दर्ज करा दी है.


रौनक गुलिया ने पत्रकारों को बताया कि उनके पति अंकित गुलिया और पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा एक दुसरे को पहले से जानते है. उनके पति और पुलिस अधिकारी का शराब और सट्टेबाजी का ऑनलाइन बिजनेस था, जिसका पता चलते ही दोनों पति पत्नी में अनबन होने लगी, जिसके कारण वह हिसार में 16-17 सेक्टर में अप्रैल 2023 से अपने पति से अलग अकेले रह रही हैं. पहलवान रौनक का कहना है कि जिस दिन का मुझपर आरोप लगाये गए है, उस समय में भारत में थी ही नहीं, बेलारूस में ट्रेनिंग ले रही थी. उन्होंने कहा कि अगर उनके खिलाप कोई सबूत हो तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. रौनक गुलिया ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या की कोशिश पुलिस अधिकारी दीपक शर्मा के कारण की, क्यूंकि वह मुझे फ़ोन करके मेरे करियर को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था. उधर हिसार पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हमने बयान दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.