BJP प्रत्याशी के नामांकन में बवाल

पेण्ड्रा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मरवाही में जीत का परचम लहराने के लिए सभी दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी ने जीत का इतिहास रचने के लिए डॉक्टर गंभीर सिंह को मैदान में उतार दिया है.

गुरुवार को वो पर्चा भरने पहुंचे, लेकिन इस दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक  के साथ अजीब घटना घट गई.उन्हें नामांकन के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया.

दरअसल गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर गंभीर सिंह  नामांकन दाखिले करने पहुंचे थे, इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी मौजूद थे. लेकिन  नामांकन दाखिले में जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में कौशिक को प्रवेश करने से रोक दिया गया.

सहायक कलेक्टर ने कोविड-19 नियमों के तहत इलेक्शन कमीशन से जारी गाइडलाइन का हवाला देकर धरमलाल कौशिक को बाहर ही रोक दिया. इसे लेकर नेत प्रतिपक्ष भड़क उठे. उन्होंने पूछा किन नियमों के तहत हमें रोक रहे हैं, जरा नियम दिखाइए. हमें बताया गया था 4 लोग जाएंगे इसलिए हम चार लोग आए थे.

आपको बता दें कि  कोरोना काल में चुनाव कराने को लेकर आयोग ने बीते 21 अगस्त को विस्तृत गाइडलाइंस जारी की थीं. ये गाइडलाइंस बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) और अन्य उपचुनावों (By-Elections) के लिए जारी की गई थी. अब उम्मीदवार समेत सिर्फ 5 लोग डोर टू डोर कैंपेन में हिस्सा ले सकेंगे.

उम्मीदवार जमानत की राशि ऑनलाइन भर सकेंगे. पब्लिक मीटिंग और रोड शो की अनुमति गृह मंत्रालय और राज्यों के कोरोना पर दिशानिर्देशों के अनुसार मिलेगी.

वहीं नामांकन के दौरान उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोगों और दो गाड़ियों को ले जाने की अनुमति मिलेगी. मतगणना हॉल में 7 से अधिक काउंटिंग डेस्क की इजाजत नहीँ होगी. एक विधानसभा क्षेत्र की काउंटिंग 3 से 4 हॉल में हो सकती है.

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस शील्ड, मास्क, थर्मल स्कैनर का इस्तेमाल होगा. आयोग के मुताबिक-पोस्टल बैलट की सुविधा दिव्यांगों, 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, कोरोना से संबंधित पंजीकृत नौकरियों में लोगों को दी गई है.