नई दिल्ली। बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के मथिया सरेह में लॉन घास काटने की कोशिश कर रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। तो प्रतिवादी ने महिला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। एक साधु पर हत्या का आरोप है। कहा जाता है कि वह महिला के करीब रहता है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सुश्री में रहते थे पाखंडी साधु
जानकारी के अनुसार, सुबह लक्ष्मीपुर निवासी तारा देवी अपने बेटे के साथ अपने घास काट रही थी तभी उसके पड़ोस के रहने वाले मोतीलाल यादव वहां पहुंचे और महिला को ज़बरदस्ती का प्रयास करने पर महिला ने शोर मचाया तो साधु उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार मोतीलाल यादव साधु के रूप में रहते थे।
मानवता की सारी हदें कर दी पार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी ने बेटी की मौजूदगी में महिला की हत्या कर दी। पाखंडी साधु ने महिला की गर्दन पर कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तक कि उसका सिर उसके शरीर से अलग नहीं हो गया।मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।