शिल्पा ने नोट जारी कर मीडिया से की प्राइवेसी देने की अपील

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी से काफी परेशान हैं। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में जेल में है। ऐसे में शिल्पा पर भी कई आरोप लगा रहें हैं। उनको लेकर कई अफवाहें उड़ रही हैं। अब शिल्पा ने एक बयान जारी किया है और कहा है कि अभी वो चुप है और आगे भी रहेंगी। सच एक दिन खुद ही सबके सामने आ जाएगा।

शिल्पा ने जारी किया बयान


शिल्पा शेट्टी ने एक नोट जारी किया हैं। उन्होंने लिखा हैं कि पिछले कुछ दिन मेरे लिए बेहद ही मुश्किल भरे रहें है। मेरे खिलाफ कई अफवाह उड़ाई गई है। मीडिया और मेरे शुभचिंतकों ने मेरे बारे में कई बातें कही है, ना सिर्फ मुझे बल्कि मेरे परिवार वालों को भी ट्रोल किया गया हैं। कई प्रकार की बातें बनाई गयी है ऐसे में मैं अभी चुप रहूंगी और आगे भी चुप ही रहुंगी। उन्होंने आगे लिखा है कि मुझे मुंबई पुलिस और भारत के न्याय पर पूरा भरोसा है। एक परिवार के तौर पर हम कानून की मदद ले रहें है। लेकिन तब तक आप सबसे निवेदन करती हुँ कि मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान कीजिए।

कानून को अपना काम करने दें- शिल्पा

अपने बयान के अंत में शिल्पा ने लिखा है कि मैं एक कानून का पालन करने वाली और 29 सालों से प्रोफेशनल महिला रही हुं। लोगों ने मुझ पर भरोसा किया है। मेरा आप सभी से यहीं निवेदन है कि कानून को अपना काम करने दें। मेरे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *