सोनू सूद ने की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात

‘देश के मैंटोर ’कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद, अच्छे भविष्य के लिए करेंगे बच्चों को गाइड

नई दिल्ली। कोरोना काल में लोगों का मसीहा व फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने आज दिल्ली में केजरीवाल से मुलाकात की। शुक्रवार को हुए इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने अभिनेता सोनू सूद को मैंटोर कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की। इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद सबकी मदद के लिए पहुंचते हैं। कांफ्रेंस के दौरान जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछा गया कि क्या सोनू सूद से राजनीतिक चर्चा भी हुई? इस पर सीएम ने कहा कि- नहीं नहीं हमारे बीच कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है।

पढ़े- लिखे लोग करेंगे बच्चों को गाइड

दिल्ली सरकार ‘देश का मैंटोर’ नाम से कार्यक्रम शुरु कर रही है। जिसके ब्रांड एंबेसडर सोनू सूद होंगे। इस बारे में दोनों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम सितंबर के मध्य तक शुरू हो सकता है। इसके अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जो बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं, उन्हें गाइड किया जाएगा कि वह अपने भविष्य में क्या कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि कई बार बच्चों को पता नहीं होता कि उन्हें भविष्य में किस क्षेत्र में जाना चाहिए। ऐसे माता-पिता उन्हें गाइड नहीं कर पाते। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की हैं। इसके अन्तर्गत देश के पढ़े-लिखे लोग सरकारी स्कूलों के बच्चों से बात करेंगे, उनके तनाव को कम करेंगे और उनके हिसाब से उन्हें फिल्ड चुनने के लिए गाइड करेंगे।

बच्चों के भविष्य का मुद्दा पॉलिटिक्स से बढ़कर

वहीं सोनू सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मुलाकात में राजनीति जैसा कुछ नहीं है। बच्चों के भविष्य का मुद्दा पॉलिटिक्स से बढ़कर भी है। सोनू सूद ने कहा कि मुझे लंबे समय से पॉलिटिक्स से जुड़ने का मौका मिलता आया है, लेकिन मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं, मुझे पॉलिटिक्स में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है, और मेरा ऐसा कोई भी इरादा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि जिसकी सोच अच्छी है उसे दिशा जरूर मिल जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *