वैक्सीन पर हो रही राजनीति का असर जनता पर दिखा रहा – मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और पूर्व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री मायावती ने वैक्सीन में की जा रही राजनीति को लेकर ट्वीट किया। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोरोना वैक्सीन के निर्माण व टीकाकरण को लेकर विवाद, उस पर हो रही राजनीति का परिणाम जनता को भुगतना पड़ रहा. 

मायावती ने एक के बाद एक लगातार 2 ट्वीट किये. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि देश में कोरोना वैक्सीन के निर्माण व उसके बाद टीकाकरण आदि को लेकर विवाद, राजनीति, आरोप-प्रत्यारोप आदि अब काफी हो चुका, जिसका दुष्परिणाम यहाँ की जनता को काफी भुगतना पड़ रहा है। किन्तु अब वैक्सीन विवाद को विराम देकर इसका लाभ जन-जन तक पहुँचाने का चैतरफा प्रयास जरुरी है।

मायावती ने आगे लिखा कि भारत जैसे विशाल ग्रामीण बाहुल्य देश में कोरोना टीकाकरण को जन अभियान बनाने तथा वैज्ञानिकों आदि को समुचित समर्थन व प्रोत्साहन देने की भी कमी को दूर करना आवश्यक है। इसके साथ ही बीएसपी ने केंद्र सरकार व सभी राज्य सरकारों से बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की मांग की. 

बता दें की इससे पहले बसपा सुप्रीमों मायावती 18 जून को कोरोना टीकाकरण में जन भागीदारी पर बात की थी. इसके साथ ही देश में सामान्य जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने व कोरोना से उत्पन्न विभिन्न जन समस्याओं के निदान के लिए सभी सरकारों को निष्ठापूर्वक काम करने की सलाह दी थी।