साकेत कोर्ट के पास भी पुलिस और वकीलों के बीच हुआ जमकर हंगामा

अमर भारती : शनिवार के दिन तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई हिंसक घटना का असर सोमवार को भी देखने को मिला। इसके बाद से ही दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकील हड़ताल पर चले गए। इस बीच साकेत कोर्ट के पास वकीलों ने एक पुलिसवाले की पिटाई कर दी।

बता दें कि साकेत कोर्ट के पास वकीलों ने एक दिल्ली पुलिस के जवान को वकीलों ने घेर लिया और थप्पड़ जड़ने लगे। जब जवान वहां से भागने लगा तो वकीलों ने उस पर हेलमेट चलाकर मारा। हालांकि हेलमेट उसके बाइक पर जा लगा। पीड़ित पुलिसवाले ने इस घटना को लेकर साकेत थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

वकीलों की हड़ताल सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गई। इसका असर आम लोगों को सुबह से ही दिखाई देने लगा था। वकीलों ने जगह-जगह सड़कों पर प्रदर्शन कर अपनी गुस्सा जाहिर किया। ऑटो ड्राइवर या आम लोग जिन्होंने भी आगे जाने की कोशिश की उनके साथ वकीलों ने मारपीट और बदसलूकी की, जिसके चलते आम लोगों काफी मुशकीलों को सामना करना पड़ा।

सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक था तीस हजारी कोर्ट के बाहर अराजकता पर उतरे वकीलों की इस हरकत पर पुलिस का मूक दर्शक बने रहना। आम लोगों और पत्रकारों के साथ जब वकील बदसलूकी कर रहे थे, तो भारी संख्या में कोर्ट के बाहर मौजूद दिल्ली पुलिस कुछ न करने को लेकर मजबूर थी।

इस झड़प के बाद वकीलों की मांग पर अब रिटायर्ड जस्टिस एसपी गर्ग की अध्यक्षता में एक जुडिशल जांच कमेटी का गठन कर दिया है, जो 6 हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देगी। लेकिन वकील इतना भी इंतजार नहीं करना चाहते, वे तुरंत पुलिसकर्मियों को लेकर कोई ठोस कार्यवाही चाहते है।