टीम इंडिया की जर्सी में हो सकता है ये बदलाव

अमर भारती : इस साल जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी तो उसकी जर्सी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दे कि मार्च 2017 में पांच साल तक करार करने वाली ओप्पो कंपनी अपने राइट्स इंडिया की बेंगलुरु स्थित कंपनी बाईजूस को दे सकती है जो कि शिक्षा और तकनीक के मामलों में ऑनलाइन कंपनी है।

दरअसल ओप्पो ने यह निर्णय लिया है कि वो जल्द ही बाईजूस को टीम इंडिया के अधिकार दे देगा क्योंकि उसका मानना है की 2017 में टीम इंडिया की जर्सी की रकम काफी ज्यादा थी जो की वर्तमान में कंपनी का बजट नहीम निकल पा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले ओप्पो ने मार्च 2017 में 5 साल के लिए 1,079 करोड़ रुपये में यह अधिकार खरीदा था। बायजू की स्थापना केरल के उद्यमी बायजू रविंद्रन ने की है और इंडस्ट्री में इसकी कीमत 38,000 करोड़ रुपये की है।
पिछले दो सप्ताह से ओप्पो कंपनी इस पर विचार कर रही है। अब यह कहा जा रहा है कि वेस्टइंडीज दौरे से लौटने पर टीम इंडिया की जर्सी से ओप्पो का लोगो हट सकता है और आगामी घरेलू साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम बाईजूस के नए लोगो वाली जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी।

बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इस डील में बीसीसीआई को उतनी ही रकम मिलेगी जितनी ओप्पो कंपनी दे रही थी। इसमें उसे कोई घाटा नहीं होने वाला है। ये डील अगले पांच साल यानी मार्च 2022 तक चलेगी।